School Reopening: राजस्थान सहित इन राज्यों में अगस्त से खुल रहे है स्कूल, देखें लिस्ट

By: Pinki Fri, 23 July 2021 10:48:25

School Reopening: राजस्थान सहित इन राज्यों में अगस्त से खुल रहे है स्कूल, देखें लिस्ट

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है तो लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ ही कई राज्यों ने फिर से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। कई राज्यों में हायर क्लासेस के लिए स्कूल खुल भी चुके हैं वहीं कई अन्य अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे है। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में अगस्त से स्कूल फिर से खुलने वाले हैं।

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 2 अगस्त से फिर से खोलने का फैसला किया है। राज्य में कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 2 अगस्त से खोले जा रहे हैं। सकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने कैबिनेट की बैठक के बाद ट्वीट करके दी। मंत्रिपरिषद ने स्कूल, कॉलेज खोलने पर एक्सपर्ट की राय जानी। कोरोना कोर ग्रुप के एक्सपर्ट्स ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। मंत्रिपरिषद में यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना और सभी सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब राज्य में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

राजस्थान में गुरुवार को 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 22 लोग ठीक भी हुए और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक राज्य में 9.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9.44 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,952 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 360 मरीजों का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हायर सेकेंडरी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को कैबिनेट की बैठक के बाद 2 अगस्त से 50% उपस्थिति के साथ फिर से खोलने की घोषणा कर दी है। इसमें कहा गया है कि छात्र ऑल्टरनेट डेज पर कक्षा में आ सकते हैं। हालांकि इस दौरान सभी स्ट्रीम के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी। छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य की गई है।

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 217 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 359 लोग ठीक भी हुए और 1 मरीजों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 10 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9.84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,507 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 3241 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बिहार

बिहार में कक्षा 1 से 10 तक के स्कूल जल्द ही शुरू होंगे। राज्‍य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्थितियां अनुकल रहीं तो स्कूल अगस्त 2021 के दूसरे सप्ताह से खोले जा सकते हैं। इस संबध में शिक्षा मंत्री विजय कुमार ने यह भी कहा है कि वर्तमान आंशिक अनलॉक राज्य में 6 अगस्त, 2021 तक प्रभावी रहेगा। इस तारीख के बाद ही, राज्य में कुछ और छूट प्रदान की जाएगी, जिसका डिटेल्स बाद में घोषित की जाएगी। इन छूटों में से एक कक्षा 1 से 10 तक के स्कूलों को फिर से खोलना भी होगी। गौरतलब है कि राज्य में 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा चुक हैं।

बिहार में गुरुवार को 61 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 54 लोग ठीक भी हुए। गुरुवार को राज्य में एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक राज्य में 7.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9635 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 596 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्‍य प्रदेश

मध्‍य प्रदेश में कक्षा 11 और 12 की क्‍लासेज और हॉस्‍टल 26 जुलाई से खोलने का फैसला हुआ है। कक्षा 9 और 10 के स्‍टूडेंट्स की खातिर स्‍कूल 5 अगस्‍त से खुलेंगे मगर पैरंट्स की सहमति जरूरी होगी। अभी 50% अटेंडेंस के साथ स्‍कूल खुलेंगे और हफ्ते में चार दिन क्‍लासेज चलेंगी। हालांकि अभी तक कोविड SOP जारी नहीं हो पाई है। भोपाल में अगले सोमवार से स्‍कूल खुलेंगे, इसपर सस्‍पेंस है।

मध्यप्रदेश में गुरुवार को 17 नए मामले सामने आए और 17 लोग ठीक भी हुए। अब तक राज्य में 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,512 लोगों की मौत हो गई। 185 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# दो दिन की बढ़ोतरी के बाद देश में फिर कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 34,861 नए मरीज, 38,393 ठीक हुए

# पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं

# Kavita Bhabhi फेम एक्ट्रेस कविता राधेश्याम की Bold Photos ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देख फैन्स के छूटे पसीने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com